भदोही। कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए योगी सरकार हर तरह के प्रयासों में जुटी हुई है और इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश के हर जिले में सौ बीएड के कोरोना अस्पताल बनाने के आदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों दिया है।
गुरुवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वस्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा के साथ उचित दिशानिर्देश के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने हर ज़िलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग किया जिसमें सभी जनपदों में अलग से सौ बेड का कोरोना के लिए अस्पताल शुरू करने का निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक यह अस्पताल अस्थाई तौर पर शुरू किया जा सकता है। अस्पताल में अभी जरूरी कर्मचारियों चिकित्सको की तैनाती की जाएगी। भले ही कोरोना से सूबे में मृत्यु दर कम है लेकिन सरकार एहतियात के तौर और पहले ही सभी तरह व्यवस्थाएं शुरू कर लेना चाहती है।