भदोही में मिला कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित पहला मरीज

भदोही जिले में शुक्रवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दिल्ली में रहकर काम करने वाले बिहार के कटिहार जिला निवासी 18 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।

जिले की सीमाएं पूरी तरह सील होने के बाद दिल्ली से कटिहार जा रहे युवक को दो अप्रैल को जिले की सीमा पर रोककर भदोही नगर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए शेल्टर होम में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया था। शासन से रैंडम जांच का निर्देश जारी होने के बाद बृहस्पतिवार को 25 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजे गए। इनमें इस युवक के खून का नमूना भी शामिल था।भदोही नेशन कालेज में 135 लोगो को रखा गया था अब यहां सभी लोगो का सैंपल लेकर जांच की जाएगी

शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। वहां उसका इलाज हो रहा है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद अब शेल्टर होम में रखे सभी बाहरी लोगों की जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि जिले में चार स्थानों पर लगभग 300 लोग क्वारंटीन किए गए हैं

Scroll to Top