रिक्शा चालकों की आर्थिक मदद करेगा परिवहन विभाग, इस नम्बर पर करें सम्पर्क

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाकडाउन में रिक्शा चालकों के सामने आयी पेट भरने की समस्या

भदोही। संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड 19 के दृष्टिगत लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक रूप से अशक्त ई रिक्शा चालकों को भोजन सामग्री का संकट पैदा हो गया हैं।ऐसे में परिवहन विभाग में पंजीकृत ई रिक्शा चालकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा ।जनपद भदोही में कुल 167 रिक्शा चालक पंजीकृत हैं ।जनपद के एआरटीओ ने प्रेस नोट जारी कर सभी पंजीकृत ई रिक्शा चालकों को आधार कार्ड व बैंक पासबुक कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।कार्यालय के अलावा प्रधान सहायक जयशंकर पांडेय 9451963415व डीबीए राकेश रंजन के मोबाइल 9616146705 पर भी डिटेल भेज सकते है।

Leave a Reply