सांसद ने किया अस्पताल को वेन्टीलेटर आईसीयू और अन्य उपकरण देने का एलान


भाजपा सांसद रमेश बिन्द अपनी निधि से देंगे उपकरण

भदोही। कोरोना से बचाव के लिए भदोही सांसद रमेश बिंद ने लगातार सांसद निधि से सुविधाएं देने का एलान कर रहे हैं। उन्होंने जिला अस्पताल को वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, एनआईसीयू बेड, और साधारण बेड अपनी निधि से देने का एलान किया है।

सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि वो अपनी निधि जिला अस्पताल को 02 वेंटिलेटर, 05 आईसीयू बेड, 05 एनआईसीयू बेड और 100 साधारण बेड देंगे इसके लिए उन्हें इस्टीमेट उपलब्ध कराया जाय।

सांसद रमेश बिन्द इसके पहले भी अपनी निधि से जिले के लिए 50 लाख, पीएम फंड में एक करोड़ और अपने वेतन से एक लाख रुपये दिया है। सांसद रमेश बिन्द लगातार जिला प्रशासन के साथ बैठक कर कहा कि है दिए गए फंड से गुणवत्तापूर्ण सामग्री की ही खरीद की जाय।

Leave a Comment