पीएम की अपील से प्रभावित होकर बच्चों ने बनाये मिट्टी के दिये

भदोही। प्रधानमंत्री के अपील के बाद भदोही में रह रहे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला है। बच्चे अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मिट्टी के दिये बनाते दिखाई दे रहे है। बच्चों का कहना कोरोना को हराना है, प्रधानमंत्री का साथ निभाना हैं।

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट तक घरो की लाइट ऑफ करके दिया। मोमबत्ती या मोबाइल का फ़्लैश जलाकर कोरोना को हराने की मुहिम में आगे आए। ऐसे में भदोही में रह रहे कई बच्चे अपने घरों में लॉक डाउन का पालन करते हुए दिया बनाते दिखाई दे रहे है।

खास बात यह है कि सब बच्चो ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा है। बच्चो का कहना है कि कोरोना वायरस को हराना है। ऐसे में प्रधानमंत्री का साथ निभाना, इस लिए हम दिया बना रहे है। कल अपने घरों के बारजे। दरवाजे पर सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए हम अपने परिवार के साथ दिया जलाएंगे, साथ ही अपील करते है कि लोग अपने घरों में रहकर ही प्रधानमंत्री का साथ निभाये।

घर से बिना निकले घर के बरजो पर दिया, मोबाइल का फ़्लैश जलाकर एक दूसरे का स्वागत करें, प्रधानमंत्री का साथ निभाये।

Leave a Comment

Scroll to Top