श्रम विभाग के अधिकारी नही कर सकते है निरीक्षण

पिपरी / भदोही – उद्योग को श्रम विभाग के अधिकारियो से परेशान होने की जरूरत नही है श्रम विभाग के अधिकारी आपके व्यसाय केंद में जाँच नही कर सकेगे ,
श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्योग की परेशानी को देखते हुए किसी भी औद्योगिक प्रतिष्ठान का निरीक्षण श्रम आयुक्त की अनुमति के बाद ही किया जा सकता है पहलेजिलाधिकारी या मंडलायुक्त की अनुमति से निरीक्षण का प्रावधान था,
लेकिन इसका दुरुपयोग की शिकायते मिलने के बाद निरीक्षण सिर्फ श्रम आयुक्त के आदेश के बाद ही किया जा सकेगा |
उप श्रम आयुक्त सोनभद्र सरजूराम ने बताया की उत्तर प्रदेश शासन ने उद्योग की सुबिधा के लिए प्रावधान किया है उन्हें किसी भी अधिकारी द्वरा नाहक परेशान नही किया जा सकेगा शिकायत मिलने पर जिले के अधिकारी को श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी वही igrs आदि पर किसी कम्पनी के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होती है तो निरीक्षण का विकल्प अंतिम होगा इसके पूर्व वार्ता बैठक अभिलेखों की जाँच करके शिकायतों का निस्तारण किया जाना चाहिए |

Leave a Reply