सपा ने जीते दस जिला पंचायत सदस्यों को बताया अपना, अध्यक्ष की कुर्सी ओर निगाह
भदोही। भदोही जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भले ही पार्टी के किसी भी अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी लेकिन अब चुनाव नतीजे सामने आने के बाद पार्टी का दावा है कि जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों में 10 सदस्य उनकी पार्टी के हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब समाजवादी पार्टी भी भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने का पूरा प्रयास करेगी।

चुनावी नतीजे सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी ने जीते हुए 10 सदस्यों की सूची जारी करते हुए उन्हें पार्टी कार्यकर्ता होने का दावा किया है। सपा द्वारा जारी सूची में वार्ड संख्या 13 से मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं जो कि वर्तमान में पार्टी के युवजन जनसभा के जिला अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वार्ड संख्या 20 से श्यामा देवी मौर्य का नाम है जो कि पूर्व एमएलसी स्वर्गीय पारसनाथ मौर्य की पौत्र वधू हैं और इनके ससुर कुंवर प्रमोद चन्द्र मौर्य समाजवादी पार्टी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण (दर्जा प्राप्त मंत्री) के सदस्य थे और भदोही जिले में पार्टी के जिला महासचिव भी रह चुके हैं। इसके साथ ही इन सदस्यों की सूची सपा ने जारी करते हुए इन्हें अपना होने का दावा किया है।
जनपद भदोही मे समाजवादी पार्टी के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बार्ड वार
1- सीमा देवी
2- अवधेश कुमार कनौजिया
3- निशा सरोज
4 -निरा यादव
12-विश्णु लाल कनौजिया
13-मनोज कुमार
20-श्याम कुमारी मौर्य
22-जगदीश यादय
23-सुबेदार यादव
26- सोनी यादव