विधायक विजय मिश्रा पर पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्यवाई

भदोही। भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाई की है जिसके बाद जिले के राजीनीतिक चर्चाएं तेज हो गयी हैं। पुलिस ने यह कार्यवाई विधायक के कथित ऑडियो वायरल होने के बाद कि है जिसमे आरोप है कि विधायक एक व्यवसायी गोपाल कृष्ण माहेश्वरी को टोल प्लाजा के ठेके के मामले में धमकी दे रहे हैं।

कार्यवाई के बाद बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए धमकी की आडियो क्लिप और विधायक पर लगे अब तक के 71 मुकदमो की लिस्ट जारी की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमकी देने के मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाई की गई। जिसे धमकी दिया गया है वह डरा हुआ है इसलिए उसने अभी तक पुलिस से शिकायत नही की है लेकिन पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर गुंडा एक्ट की कार्यवाई की है।

गौरतलब हो कि विजय मिश्रा चौथी बार ज्ञानपुर विधानसभा से विधायक हैं। ये तीन बार समाजवादी पार्टी और चौथी बार सपा से टिकट न मिलने पर निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बने हैं। इनकी पत्नी रामलली मिश्रा मिर्जापुर सीट से एमएलसी हैं।

वहीं इस पूरे मामले पर दैनिक जागरण के न्यूज़ पोर्टल पर विधायक विजय मिश्रा का यह बयान प्रकाशित है जिसे आप पढ़ सकते हैं। 

विधायक विजय मिश्र का कहना है कि अपराधियों से मिलकर पुलिस हत्या करवाना चाहती है। इसके पहले वह और उनकी पत्नी एमएलसी रामलली ने कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। ब्राह्मणों को खोज-खोज कर हत्या कराया जा रहा है। उनके द्वार किसी को भी धमकी नहीं दी गई। बसपा सरकार में वाराणसी जोन के एडीजी प्रयागराज के एसपी थे। उन्होंने नंदी मामले में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या की साजिश करने वाले अपराधियों की जांच वाराणसी जोन से बाहर कराने की मांग की थी। पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहे थे इसलिए जुबान बंद करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।