लगातार सातवीं बार अखिलेश को मिली एमडीआरटी अहर्ता

लगातार सातवीं बार अखिलेश को मिली एमडीआरटी अहर्ता
भदोही। एलआईसी अभिकर्ता अखिलेश प्रकाश पाल को इस साल भी अपने कर्तब्यपरायणता के फलस्वरूप एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। भारतीय जीवन बीमा निगम के भदोही शाखा के इतिहास में लगातार सातवीं बार एमडी आरटी अहर्ता प्राप्त करने वाले क्षेत्र के पिपरिस गांव निवासी अखिलेश प्रकाश पाल के इस सफलता से लोगो में हर्ष व्याप्त है। बताया जाता है कि वर्ष 2021 की एमडीआरटी अहर्ता एक जनवरी से 31 दिसंबर थी। जिसे अखिलेश प्रकाश पाल ने चार महीने में ही पूरा कर लिया। श्री पाल के इस सफलता पर मंडल कार्यालय के उच्चाधिकारियों के साथ ही स्थानीय शाखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव वीके राय हंश चतुर्वेदी आदि ने बधाई दी। कहा कि व्यक्ति के जीवन में सफलता और असफलता उसके द्वारा ईमानदारी पूर्वक किये गए संघर्षो पर निर्भर करता है। लेकिन जो व्यक्ति एक कर्मयोगी बनकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है उसे सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। अखिलेश प्रकाश पाल का कार्य भी इसी तरह देखने को मिलता है। उनके इस सफलता से भदोही शाखा का भी गौरव बढ़ा है। कहा कि यह सफलता अन्य लोगो के लिए प्रेरणास्रोत है। वही अखिलेश प्रकाश पाल ने कहा कि मैंने अपने माता पिता और गुरुजनों से सीखा है कि कार्य चाहे जो भी हो उसको पूरे लगन के साथ लगकर करना चाहिए। कहा कि शाखा के प्रति अपनी कर्तब्यनिष्ठा तथा पालिसी धारकों को समय समय पर मिलकर बीमा योजना की सही जानकारी देते रहना ही मेरा कार्य है। लगातार सातवी बार यह सम्मान मेरे लिए किसी गौरव से कम नहीं है। कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आने वाले समय में इससे भी अच्छा कार्य हो।