आजमगढ़ में होनी थी गांजा की सप्लाई
भदोही। भदोही में पुलिस ने टूरिस्ट बस से डेढ़ करोड़ की कीमत का 14 क्विंटल गांजा बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर गांजे की यह बड़ी खेप उड़ीसा से आजमगढ़ के लिए ले का रहे थे। तस्करों ने टूरिस्ट बस कस इस्तेमाल इसलिए किया ताकि पुलिस किसी तरह शक न हो कि इस टूरिस्ट बस से गांजा तस्करी किया जा रहा है।
गांजा बरामदगी का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार की रात सूचना पर भदोही कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा में चेकिंग के दौरान एक टूरिस्ट वॉल्वो बस को रोककर चेकिंग किया गया तो बस से 47 बोरी में भर कर रखा गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा 14 क्विंटल 10 किलोग्राम है जिसकी एक करोड़ 52 लाख रुपये है। बस से गिरफ्तार चार लोगों से पूछताछ पर चालक साम सुंदर ने बताया कि हम लोग गांजा का व्यापार विशाखापत्तनम के के राजू के साथ मिलकर करते हैं। यह गंजा उड़ीसा बॉर्डर के चित्रकोंडा जंगल से खरीदा गया है और इसे आजमगढ़ में देना था। आजमगढ़ में यह गांजा किसको देना था यह वहां पहुंचने के बाद के.राजू हम लोगो को बताता। इस बारे में एएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि यह गांजा आजमगढ़ में किसे देने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तस्कर बहुत शातिर हैं और इन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए वॉल्वो टूरिस्ट बस का उपयोग किया जिससे पुलिस को लगे कि यह बस टूर में जा रही है।