नशे की चाहत पूरी नही हुई तो कर दी हत्या

भदोही। लाकडाउन में नशे की चाहत पूरी न होने पर भदोही में एक युवक की दो लोगों ने गला दबा कर हत्या कर दी। गांजा पी रहे युवक ने दोनो आरोपियों को गांजा पिलाने से मना कर दिया था जिसके बाद दोनों उंसके जान के दुश्मन बन गए। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला औराई कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज का है जहां आज सुबह सुनसान इलाके से झाड़ियों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। जांच में पुलिस ने पाया कि उसकी रुमाल से गला दबा कर हत्या की गई थी। जब पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया तो एक सीसीटीवी फुटेज से पूरा राज खुल गया जिसमें दोनो आरोपी सुनसान इलाके की तरफ जाते हुए पाए गए। पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो साया सच सामने आ गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की मृतक युवक किशन और उसका भतीजा रविशंकर और दोस्त डब्लू तीनो एक साथ गांजा पीते थे। ये बारी बारी से गांजा लाकर साथ मे पीते थे लेकिन कल रात किशन अकेले गांजा पी रहा था और दोनो आरोपियों ने भी पीने के लिए गांजा मांगा जिसपर किशन ने मना कर दिया और इसी से गुस्साए दोनो ने किशन की रुमाल से गला दबाकर हत्या कर दिया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है

Scroll to Top