युवक की गला दबा हत्या कर झाड़ियों में फेंका लाश, मौके से मिला नशे का सामान
भदोही। भदोही जिले में एक युवक की गला दबा कर हत्या करने के बाद उसका शव झाड़ियों में फेंका हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना स्थल से गांजा पीने वाली चिलम, लाइटर और मोबाइल भी बरामद किया गया है जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक के करीबियों ने उसकी हत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज का है जहां एक खाली पड़े मैदान में आज सुबह 23 वर्षीय किशन का शव झाड़ियों से पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि युवक की गला दबा कर हत्या की गई है। हत्या का शक युवक के करीबियों पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि युवक राजकोट से एक महीने पहले ही वापस आया था।