मजदूर दिवस पर किसान सभा ने सरकार को घेरा
भदोही। मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय किसान सभा ने नेता इंद्रदेव पाल ने कहा कि आज देश भर में लाकडाउन के दौरण मजदूर संगठन के कार्यकर्ता घरों से मजदूर दिवस मना रहे हैं। लाकडाउन के दौरान देश दर में जगह कह से तमाम ऐसी खबरें आईं हैं कि मजदूरों-कर्मियों के वेतन में कटौती की जा रही है। बड़ी संख्या में मजदूर सड़कों पर हैं और पैदल सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय अपने घरों को जाने के लिए मजबूर हैं। देश की सरकार लाकडाउन में मजदूरों को किसी तरह की राहत नही पहुंचा रही है। इस हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं ।
और मांग करते हैं कि मजदूरों को प्रभावी तौर पर राहत पहुंचाई जाय। इसके साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली के साथ किसानों को लागत का दुगुना दाम देने एवं प्राकृतिक मार से फ़सलो की बर्बादी का मुआवजा भुगतान करने की मांग करते हैं।