सीएम योगी ने सभी राज्यों में फँसे यूपी के कामगारों और श्रमिकों से की अपील – अभी तक जिस धैर्य का परिचय दिया है उसे बनाए रखें, संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुँचाने की विस्तृत कार्ययोजना हो रही तैयार, इसलिए वे जहां हैं, वहीं रहें, संबंधित राज्य सरकारों के संपर्क में रहें, कतई पैदल ना चलें – योगी आदित्यनाथ
घर वापसी के लिए यूपी सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर मांगा यूपी के कामगारों और श्रमिकों का विस्तृत ब्यौरा…
सभी का नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ ही मांगी गई मेडिकल रिपोर्ट….
आज मध्य प्रदेश से लाए जाएँगे यूपी के कामगार और श्रमिक….
कल गुजरात से लाए जाएँगे श्रमिक और कामगार……