122 शीशी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

भदोही कोतवाली के रमैया पिपरिस से हुई गिरफ्तारी

भदोही कोतवाली पुलिस ने 122 शीशी अवैध व्हिस्की और देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब बिक्री में एक पुलिस चौकीदार के भी संलिप्तता की बात सामने आई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

शुक्रवार को आरोपियो को मीडिया के सामने पेश करते हुए सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के रमैया पिपरिस में अवैध शराब को रखकर उसकी बिक्री करते थे। ये शराब तस्करों के बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं जिनको वहीं से शराब मिलती है। बरामद शराब में 92 शीशी बॉम्बे व्हिस्की और 30 शीशी देशी शराब है। इस पूरे मामले में एक चौकीदार की भी भूमिका संदिग्ध होने की जानकारी पर इसकी जांच की जा रही है।

शराब के साथ गिरफ्तार आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करती पुलिस

Leave a Reply