कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के 10 वी के छात्र गौतम रघुवंशी ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है। गौतम के यूपी टॉप करने पर उसके साथी छात्रों में ख़ुशी की लहर है। गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनो को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।गौतम ने बताया कि आईआईटी की तैयारी करने के बाद इंजिनियर बनकर देश की सेवा करने का लक्ष्य बना रहे है। व\वही
1- गौतम रघुवंशी 97.17 (कानपुर)
2- शिवम 97 (बाराबंकी)
3- हिमांगी 96.83 (बाराबंकी)
वही इंटरमीडियट में
1- तनु तोमर 97.80 (बागपत)
2- भाग्यश्री उपाध्याय 95. 20 (गोंडा)
3- आकांक्षा शुक्ला 94.80 (कोरान्व प्रयागराज) ने टॉप किया है
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में छात्रायो में पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाने वाली बागपत जिले के फतेहपुर पुट्ठी गांव की रहने वाली तनु तोमर ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। तनु तोमर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सबसे आगे हैं वे श्रीराम इंटर कालेज की कक्षा 12 की छात्रा है। उनके पिता हरेंद्र सिंह किसान है जो गांव में ही रहकर खेती का कार्य करते हैं और माता रुमा गृहणी है। तनु की बहन साक्षी और जयंत है पढ़ाई कर रहे हैं। तनु ने बताया कि वह 19 से 20 घंटे तक पढ़ाई करती थी और इसके पीछे उसकी माता-पिता और अध्यापकों का सहयोग रहा है। उसका सपना है कि भविष्य में वह एक डाक्टर बने।
बोर्ड परीक्षा में दूसरे पायदान पर गोंडा की बेटी, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2nd आई भाग्यश्री उपाध्याय, बेलसर ब्लाक के पं राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की है छात्रा, इलाके के खड़ौरा गाँव की रहने वाली है छात्रा