दशवीं में शगुन पांडेय और बारहवीं में रोहित मौर्य ने किया टॉप

भदोही। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भदोही जिले में शगुन पांडेय ने हाईस्कूल टॉप किया है तो वहीं इंटमीडिएट की परीक्षा में रोहित कुमार मौर्य जिले के टॉपर हैं। हाईस्कूल की टॉपर शगुन ने 93.17 फीसदी अंक और इंटर में रोहित ने 83.80 फीसदी अंक प्राप्त किया है। शगुन को 559/600 और रोहित को 419/509 अंक प्राप्त हुए हैं।

शगुन पांडेय मा शारदा धनराजी देवी इंटर कालेज दवनपुर की छात्रा है तो रोहित मौर्य माँ ज्ञानेश्वरी इंटर कालेज खमरिया के छात्र हैं। वहीं हाईस्कूल में यषार्थ शुक्ला 92 फीसदी अंक के साथ दूसरे और ज्योति पटेल 91.50 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इंटरमीडिएट में 83.20 फीसदी अंक के साथ वैभव श्रीवास्तव दूसरे और पलक पाण्डेय 83 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

हाई स्कूल में टॉप टेन के अंतर्गत कुल 28 परीक्षार्थी शामिल हैं जिसमे 14 लडकिया शामिल हैं वही इण्टरमीडिएट के टॉप टेन में शामिल कुल 14 परीक्षार्थियों में छह लड़कियां शामिल हैं। इस दौरान टॉपरों की सूची जारी होने के बाद परीक्षार्थियों के परिवारों को जैसे ही इसकी सूचना मिली सभी खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी।

Leave a Reply