दर्शनार्थियों की कार का फटा टायर, दस घायल
भदोही। भदोही जनपद में नेशनल हाईवे 19 पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक जायलो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई है इस हादसे में गाड़ी में सवार 10 दर्शनार्थी बुरी तरह घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी दर्शनार्थी प्रतापगढ़ से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे।
घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 की है दर्शनार्थियों से भरी जायलो गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी इसी दौरान उसका टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर से जा भिड़ी । गाड़ी में सवार 10 दर्शनार्थी घायल हुए हैं जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है।