राजेश गुप्ता लखनऊ यात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान की सामग्री की उपलब्धता एवम आपूर्ति कराने के लिए रेलवे, मुख्य खानपान निरीक्षक तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक गाड़ी संख्या 12237(बेगमपुरा एक्सप्रेस)पर औचक जांच की गई एवम इस जांच के दौरान 03 अनाधिकृत वेंडरों को चाय तथा अप्रमाणित पानी की बोतलों को 20/-के मूल्य पर बेचते हुए पकड़ा गया साथ ही इनके पास से अप्रमाणित पानी के 15 अनाधिकृत कार्टन बॉक्स भी पकड़े गए।पूछताछ करने पर इन वेंडरों के पास से खानपान के सामान को बेचने सम्बन्धी किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया।अतः उक्त तीनों वेंडरों को पकड़कर उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु सभी को आर.पी.एफ., लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया |
रिपोर्ट राजेश गुप्ता