सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण”

* ग्रामीण मीडिया कार्यशाला में विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा
प्रेस क्लब पर जल्द आएगा सकारात्मक परिणाम-जिलाधिकारी
पत्रकारों को होनी चाहिए विभिन्न एक्ट की जानकारी-पुलिस अधीक्षक
* स्टोरी के फॉलोअप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है -डा. बाला लखेन्द्र
*वार्तालाप कार्यक्रम में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
* ज्ञानपुर में भदोही जनपद के पत्रकारों के साथ एकदिवसीय वार्तालाप संपन्न
* जिले के विभिन्न कस्बों से 70 से अधिक पत्रकारों ने किया प्रतिभाग

ज्ञानपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी के तत्वावधान में भदोही जनपद के ज्ञानपुर स्थित दिव्या होटल के सभागार में क्षेत्रीय पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से वार्तालाप का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 70 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ औराई विधायक श्री दीनानाथ भास्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्रीमती आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ बाला लखेंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि मीडिया राजनीतिज्ञों की प्राण है।  ईश्वर उसे इतना बल प्रदान करे कि वह निर्भयता पूर्वक सच्ची व अच्छी पत्रकारिता कर सकें। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। माननीय ने इस दौरान आपने क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों की चर्चा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जल की किल्लत बड़ी समस्या के रूप में उभरी है।
माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इसके ऊपर कई योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने जिला पंचायत क्षेत्र में पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने एक मंच पर विधायिका, कार्यपालिका और पत्रकारों को एकजुट करने के लिए पीआईबी को धन्यवाद दिया।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनपद के पत्रकारों का हमेशा सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है। जिले में प्रेस क्लब की स्थापना के लिए प्रक्रिया चल रही और जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता के बीच मीडिया की भूमिका अहम है। इसलिए इसकी उपयोगिता और गंभीरता हमेशा बनाए रखने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने पत्रकारिता के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के आंदोलन में पत्रकारिता महत्वपूर्ण हथियार रहा है। यह राष्ट्रीय चेतना जगाने का माध्यम बना। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जुवेनाइल एक्ट सहित कई महत्वपूर्ण कानूनों की चर्चा की और कहा कि पत्रकार बंधु अपने पत्रकारिता के समय इन चीजों का विशेष ख्याल रखें 

मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह ने जिलेभर के योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने पत्रकारों साथियों को फेक न्यूज़ से बचने और न्यूज़ प्रिंट से पहले खबर की सत्यता जांच लेने की सलाह दी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव ने विधवा पेंशन विधवा पेंशन सहित विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, एनआरएलएम उपायुक्त श्याम जी,
जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न श्री कनौजिया सहित अन्य अधिकारियों ने अपने विचार को रखा है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकारों को लेखन शैली और ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियों के बारे में बताया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ बाला लखेंद्र खबरों के फॉलो अप के महत्व पर प्रकाश डाला। पत्र एवं सूचना कार्यालय, वाराणसी के प्रभारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कक्कड़ ने कहा कि यह वार्तालाप कार्यक्रम दोतरफा संवाद का माध्यम है। कार्यशाला से प्राप्त फीडबैक को विभिन्न मंत्रालयों में भेजा जाएगा ताकि आगे जनता के लिए और बेहतर योजनाएं बनाई जा सके।  इस दौरान उन्होंने कहा इस जिले में ऐसे कार्यक्रम कराने का उद्देश्य यही है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा उठा सकें।  मंच संचालन सीबीसी, वाराणसी के एफपीओ डा. लालजी और धन्यवाद ज्ञापन भदोही जनपद के आकाशवाणी और दूरदर्शन संवाददाता श्री संजय श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पसूका वाराणसी के  सत्येंद्र कुमार, शिव कुमार झा, श्रीराम प्रजापति और रजत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।