भदोही। भाजपा सांसद रमेश बिंद ने शनिवार को भदोही विकासखंड के बढ़ौना पहुंचे जहां उन्होंने करंट से जान गंवाने वाले सगे भाइयों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते हुए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान वहां धनगर महासभा के मंडल अध्यक्ष व युवा समाजसेवी अखिलेश प्रकाश पाल भी मौजूद रहे।
इस दौरान सांसद रमेश बिन्द ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का अस्वासन देते हुए कहा कि सगे भाइयों के आकस्मिक निधन से परिवार पर जो दुखो का पहाड़ टूटा वह बहुत की कष्टदायक है लेकिन सरकारी स्तर से परिवार की मदद के लिए सभी जरूरी पहल उनके तरफ से किये जायेंगे। इस दौरान मौके पर डॉक्टर विनोद शर्मा,
राकेश सिंह, नीरज सिंह, दीपक तिवारी, रमेश चौहान, देवी दीन बिंद, राकेश कुमार बिन्द आदि रहे।
गौरतलब हो कि दो दिन पहले करंट लगने के कारण जय प्रकाश पाल के दो बेटे शुभम पाल और रवि पाल की करंट से मौत हो गयी थी।