भदोही। भदोही में महिला मरीज को लेकर वाराणसी जा रही एक एम्बुलेन्स रास्ते मे सांड से टकरा कर पलट गई जिसमें महिला मरीज सहित दो लोगो की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गई।
यह घटना जिले के चौरी थाना क्षेत्र में हुई। 15 दिन पहले मरीज रेहाना ने एक बच्ची को जन्म दिया था और उसकी तबियत ठीक नही थी। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे भोर में रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे अचानक एम्बुलेंस के सामने एक सांड आ गया जिससे एम्बुलेन्स सांड से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में महिला मरीज और उसके परिवार के एक शख्स आरिफ की मौत हो गयी। वहीं एम्बुलेन्स में सवार तीन लोग घायल हुए हैं।