पड़ताल- मोदी ने कहा कि कोरोना विजय पर पाने के लिए बुजुर्गों पर दे ध्यान
देश मे बजुर्गो के आंकड़े को देखे तो देश मे 16 करोड़ वृद्ध है जिसमे 60 से 69 वर्ष तक 8.8 करोड़, 70 से 79 वर्ष तक कि उम्र के 6.8 करोड़ और 80 वर्ष से अधिक की उम्र के 2.8 करोड़ लोग हैदेश मे 18 लाख ऐसे बुजुर्ग है जिनके पास रहने के लिए घर नही है ।
भदोही। देश कब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना पर विजय पाने लिए बताई सात बातों में सबसे पहली बात बजुर्गो के लिए कही।
उन्होंने अपने बात में कहा कि
अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो। उनका हमे अधिक ख्याल करना है। उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
अगर देश मे बजुर्गो के आंकड़े को देखे तो देश मे 16 करोड़ वृद्ध है जिसमे 60 से 69 वर्ष तक 8.8 करोड़, 70 से 79 वर्ष तक कि उम्र के 6.8 करोड़ और 80 वर्ष से अधिक की उम्र के 2.8 करोड़ लोग है। जितमे संक्रमण से मृत्यु की दर सबसे ज्यादा है। देश मे 18 लाख ऐसे बुजुर्ग है जिनके पास रहने के लिए घर नही है ।
कोरोना का संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत की दर बुजर्गो में देखी गई है। इस उम्र में प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए संक्रमण के कारण बुजुर्गों का मृत्युदर अधिक है। इसलिए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड19 पर विजय पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की बुजुर्गों का ख्याल रखा जाय।रिपोर्ट संजय