मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन काशी मोदी के नारे से गुंजी

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17वीं लोकसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिले किया

नरेंद्र मोदी ने 2014 में भी बनारस से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था , लेकिन तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री ने बनारस के सांसद के रूप में पर्चा भरा। नामांकन दाखिला से ठीक पहले नरेंद्र मोदी ने नामांकन कक्ष में प्रस्तावक निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य के पांव छू कर आशीर्वाद ग्रहण किया। फिर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम सुरेंद्र सिंह को अपना नामांकन पत्र व हलफनामा सौंपा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्र व हलफनामे का बारीक निरीक्षण किया। पीए ने शपथ पत्र पढा भी।

इस मौके पर पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के नेता भी साथ रहे

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बूथ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मोदी सबसे ज्यादा वोट से जीते या न जीते, लोकतंत्र जीतना चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि काशी को तो कल ही जीत लिया। उनका इशारा गुरुवार को उनके द्वारा किए गए मेगा रोड शो में उमड़े जनसैलाब की ओर था।

वाराणसी के अब तक सांसद
वर्ष सांसद पार्टी

1952 रघुनाथसिंह कांग्रेस
1957 रघुनाथसिंह कांग्रेस
1962 रघुनाथसिंह कांग्रेस
1967 सत्यनारायण सिंह भाकपा
1971 राजाराम शास्त्री कांग्रेस
1977 चंद्रशेखर जनता पार्टी
1980 कमलापति त्रिपाठी कांग्रेस (इंदिरा)
1984 श्यामलाल यादव कांग्रेस
1989 अनिल कुमार शास्त्री जनता दल
1991 शिरीषचंद्र दीक्षित भाजपा
1996 शंकर प्रसाद जायसवाल भाजपा
1998 शंकर प्रसाद जायसवाल भाजपा
1999 शंकर प्रसाद जायसवाल भाजपा
2004 डॉ. राजेश कुमार मिश्रा कांग्रेस
2009 डॉ. मुरली मनोहर जोशी भाजपा
2014 नरेंद्र मोदी भाजपा

Leave a Reply