24 वर्ष बाद गठबंधन की सयुक्त रैली में माया और मुलायम बैठे एक साथ दोनो ने की एक दूसरे की तारीफ

मैनपुरी, 19 अप्रैल सपा-बसपा गठबन्धन  की संयुक्त रैली में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोग नेता जी की जीत देश मे सबसे बड़ी करा देना। मैनपुरी के लोगों को दिल्ली जाने का रास्ता उन्होंने बना कर दिया अब मैनपुरी के लोग दिल्ली जाने का रास्ता देंगे। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश मे बेरोजगार खत्म कर दिए , व्यापार खत्म कर दिया झूठे वायदे कर लोगों को गुमराह किया । नोटबन्दी ने व्यापार खत्म कर दिया। व्यापार आगे नहीं बढ़ पा रहा है। पढ़ाई नहीं है, किसान, गरीब और गांव वालों के साथ धोखा हुआ है। पैदावारी की चोरी हो गयी , फसल का  मूल्य सही नहीं मिल रहा । किसान की खाद और यूरिया की बीजेपी ने चोरी कर ली । 5 किलो यूरिया बोरी में कम मिल रही है।

समाजवादी पार्टी ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में विकास का कार्य किया है, उनके कार्यकाल में उत्तर प्रेदश में सभी छेत्रों में विकास हुआ । आज तो बाबा मुख्यमंत्री जी ने उनके द्वारा शुरू की गई 100 नम्बर सेवा का बुरा हाल कर दिया है। 100 नम्बर जिस उद्देश्य से बनाई गई थी , वह खत्म हो गया है। प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ा है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई 102,108 और 100 सेवा जनता की  सुविधा के लिए  शुरू की गईं थी, पर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जनता की सुविधा वाली इन सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया। 

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबन्धन को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है, इस बार बीजेपी का सफाया कर नया प्रधानमंत्री लाना है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मायावती की तर्ज पर उन्होंने भी नकली पिछडा घोषित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कागजों में पिछड़े हैं और वह वास्तव में पिछड़े हैं। प्रधानमंत्री चायवाला बन कर 2014 में प्रधानमंत्री बन गए, पता नहीं चाय कैसी निकली।अब चौकीदार बन कर प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन इस बार जनता उनकी चौकी ही छीन लेगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नया भारत बनाने की बात करती है और हम नया प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं ,जब नया प्रधानमंत्री बनेगा तभी नया भारत बनेगा।

मैनपुरी में मायावती ने आकर हमें जो सम्मान देने का काम किया है उसका हम आभार व्यक्त करते हैं। आज का दिन ऐतिहासिक दिन है जब बहन जी ने नेता  जी को भारी मतों से जिताने की जनता से अपील की है।आज देश की हालत जब नाजुक है ऐसे समय मे बहन मायावती ने नया देश बनाने की जो पहल की है वह स्वागतयोग्य कदम है।

उन्होंने कहा कि मैनपुरी नेता जी की कर्म स्थली है और मैनपुरी उनकी विरासत का छेत्र है। मैनपुरी का काफी विकास किया है अब मैनपुरी की जनता नेता जी को ऐतिहासिक मतों से जितायेगी।

आज की रैली में बसपा के सतीश मिश्रा, सांसद तेजप्रताप सिंह , विधायक राजकुमार यादव सहित सपा -बसपा के कई नेता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Scroll to Top