बुढ़े बाप का जो नहीँ हुआ वह नकली बुआ का क्या होगा : केशव मौर्य
भदोही। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को भदोही के सेवासदन इंटर मीडिएट कालेज के एक चुनावी सभा में कांग्रेस और सपा – बसपा पर जमकर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज़ करते हुए कहा कि जो बूढ़े बापू और चाचा का नहीं हुआ वह नकली बुआ का क्या होगा। गाँधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 12 हजार करोड़ का घोटाला किया। गाँधी खानदान ने जितना विकास 55 साल में नहीँ किया उतना मोदी सरकार ने पांच साल में किया।
उप मुख्यमंत्री ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा – बसपा ने करोड़ों का घोटाला किया। सपा – बसपा क्या 272 सिट जीत पाएंगे। योगी सरकार ने जितना काम दो साल में किया वह बुआ – भतीजे ने 15 साल में भी नहीँ किया। गरीब , किसानों की खुशी किसी से बर्दास्त नहीँ हो रही है। जबकि मोदी ने सबको सम्मान दिया। उन्होंने सफाई कर्मियों के पैर धोए। मोदी ने अपनी और देश की गरीबी को देखा है।
अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव जीत रही हैं। आतंकवाद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 56 इंच वाले प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को कब्रिस्तान भेज दिया। सेना ने एयर स्ट्राइकर आतंकवाद का सफाया किया और विपक्ष सेना पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने भीड़ से सवाल पूछा की आप राष्ट्रवाद के साथ हैं या अलगाव के साथ। मौर्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग घोषित कर आपको न्याय दिया। जबकि सवर्ण समाज को दस फीसदी आरक्षण दिया। गाँधी परिवार पर तंज़ कसते हुए कहा जो बेल पर है वह जेल में होंगे।
सपा बसपा में सभी दलाल लोग हैं। उनकी सरकार होती तो किसान सम्मान निधि का पूरा पैसा आपको नहीँ मिलता है। सांप नेवले की दोस्ती सभी को मालूम है। लोगों से कहा कि मतदान में तेरह दिन बचा है , भदोही में 12 मई को मतदान होगा। आप लोग सपा बसपा कांग्रेस की तेरहवीं करें। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का गुणगान किया। आप लोग रमेश बिन्द को कमल की बटन दबा मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं। इस दौरान पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय, सपना दूबे, डा.राकेश पाण्डेय, रमेश मिश्र, शैलेंद्र दूबे, संजय राय, विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी , विधायक दीनानाथ भास्कर, सन्तोष पाण्डेय, प्रदीप सिंह, बालदत्त, पूर्णमासी पंकज, डीएम सिंह और भदोही उम्मीदवार रमेश बिन्द मौजूद रहे।