मोदी लहर में सारे गठबंधन ध्वस्त -योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मोदी लहर में सारे गठबंधन ध्वस्त हो चुके हैंl जनता इन दलों के बारे में जानती है इसलिए इनको करारा जवाब दे रही हैl मोदी सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान के साथ ही आतंकवाद की जड़ सेना ने हिला दी हैं इस पर पूरे देश का समर्थन हैl उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत में सुधार हुआ हैl अपराधियों की जगह जेल है या उनका राम नाम सत्य हो रहा हैl मुख्यमंत्री योगी सोमवार को कौशांबी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुंडा कस्बे के एस पी इंटर कॉलेज में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थेl
योगी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि जिन से अमेठी और रायबरेली का विकास ना हुआ हुआ देश की बागडोर संभालने का सपना देख रहे हैंl
उन्होंने यहां पर भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिए लोगों से वोट देने की अपील की और अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान कियlसोनेलाल कौशाम्बी