रमेश बिन्द ने वायरल वीडियो को बताया मोदी के खिलाफ

कहा रची जा गयी षड्यंत्र, करेंगे मान हानि का दावा

भदोही। विवादित भाषण का वीडियो वायरल होने के भदोही लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द ने सफाई देते हुए अपना वीडियो सन्देश जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि वो बीस वर्षों से समाज की सेवा कर रहे हैं। मुझे पता चला है कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे विशेष रूप से ब्राम्हण विरोधी बताया गया है। वह वीडियो पूरी तथ फर्जी है। उसमें जो आवाज है वो मेरी आवाज नही है। विरोधी दल के लोग अपनी हार से परेशान हैं इसलिए मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा रहे हैं। मैंने कभी ब्राम्हण समाज के खिलाफ नही बोला है। इसलिए मुझे हमेशा पहले भी मिला है और अब भी ब्राम्हण समाज का आर्शीवाद मिलेगा। मैं भाजपा का हूँ ये मेरे और मेरे शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ है और मैं इसके खिलाफ मान हानि का दावा करूँगा।

Leave a Reply