कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
भदोही।कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव के खिलाफ आचारसंहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामसिंह वर्मा के निर्देश पर ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी जिला मुख्यालय पर 22 अप्रैल को आयोजित नामांकन सभा में सामंतवादियों को हाथ काटने का विवादित बयान दिया था। उन्हीने कहा था कि अगर गरीबो मजलुमो ओर सामन्तवादियों ने हाँथ उठाया तो रमाकांत उस हाथ को काटने का काम करेगा। उस भाषण का संज्ञान लेते हुए रमाकांत यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है।