चोकीदार ने झूठ बोला – राहुल गाँधी

अमेठी-राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पांच साल पहले मोदी जी आये उन्होंने वादा किया था कि हर बैंक अकाउंट में 15 लाख दूंगा,चौकीदार ने कहा था कि 2 करोड़ युवाओ को रोजगार दूँगा,लेकिन अब वो ये बात नही कर रहे है,चौकीदार झूठ बोलता है |

अमेठी संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए राहुल गाँधी ने  ने आज नंदमहर में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा में कहा कि मोदी सरकार ने जितने भी वादे किए किसी को पूरा नही किया,उन्होंने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि अर्थशास्त्रियों से मैंने कहा मोदी जब अमीरों के खाते में पैसा डाल सकता है तो मैं गरीबो के खाते में हर वर्ष 72 हजार देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करूंगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि राफेल का कांट्रेक्ट हैल  से छीना यदि मोदी देश भक्त है तो राफेल का सौदा विदेश से क्यों। नरेंद्र मोदी को अपने झूठे वादों के लिए माफी मांगना होगा,उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो अनिल अंबानी,नीरब मोदी,विजय माल्या की जेब देश की गरीब जनता का पैसा निकाल लूंगा। राहुल गाँधी ने वादा किया की वे 5 करोड़ लोगों को एकाउंट में पैसा देना चाहता हूँ,नरेंद्र मोदी ने नोटबन्दी कर हिंदुस्तान के लोगो को लाइन में खड़ा किया,नरेंद्र मोदी ने गब्बर सिंह टैक्स लागू किया,हर महीने 1 तरीख को खाते में न्याय योजना के तहत 6 हजार रुपए जाएगा,1 तारीख को 9 बजे सुबह आपके एकाउंट में पैसा आजायेगा,न्याय योजना से सभी को फायदा होगा,नरेंद्र मोदी कहते है कि अमेठी में काम नही किया,मैन 6 नेशनल हाइवे,सीआरपीएफ, पेट्रोलियम इंस्टीयूट,गौरीगंज में फ्लाई ओवर,ट्रिपल आईटी को बनवाया,नरेंद्र मोदी ने सेंटर स्कूल चोरी किया,हिंदुस्तान पेपर मिल को महाराष्ट्र भेजा,50 कारखाने नरेंद्र मोदी ने आपके हाथ चोरी किया,नैट्रिप योजना को महाराष्ट्र भेजा,अगर 15 रुपए लोगो को दिए तो हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगा,अगर हमारी सरकार आएगी तो किसानों को कर्जा माफ होगा,2019 के बाद कांग्रेज़ नया कानून लाएगी,कर्जा न लौटने की वजह से कोई किसान जेल नही जाएगा,विधानसभा,लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा,1 साल के अंदर 22 लाख नौकरियां युवाओ को दिया जाएगा,कांग्रेस पार्टी 10 लाख युवाओ को पंचायत में रोजगार देगी,

Leave a Comment

Scroll to Top