दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए इंतजार खत्म हो चुका है। पहले चरण के लिए 91 सीटों पर गुरुवार को सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गए हैं। वहीं आज स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी अपना नामांकन फाइल करेंगी।आज स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश के अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन फाइल करेंगी। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज रायबरेली से अपना नामांकन फाइल करेंगी। इन दो हाइ-प्रोफाइल सीटों पर आज दिन भर की हलचल बनी रहेगी।स्मृति ईरानी के नामांकन में जहां सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल रहेंगे वहीं सोनिया गांधी रायबरेली में रोड शो करेंगी।