भदोही लगातार बैंकों में बढ़ रहा भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंस पालन नही होने को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसका रास्ता निकाला है प्रदेश और केंद्र सरकार ने जनधन खातों में लगातार पैसा भेज रही है सरकार सभी तरह के पेंशन और किसान सम्मान निधि भेजने से बैंक में एका एक भीड़ बढ़ गई
जनपद के ग्राहक केंद्र और पोस्टमैन के माध्यम से आप पैसा निकाल सकते है ।भदोही में ग्राहक सेवा के केंद्र और पोस्टमैन के फोन नंबर सार्वजनिक कर दिया आप इन्हें फोन करिए आपका आकर पैसा निकाल देगे भदोही जनपद के 96 पोस्टमैन है जिनके पास anoroide मोबाइल और फिंगर प्रिंट स्केनर है जिसके माध्यम वे आपका अंगूठा लगाकर आपको तुरंत पैसा देगे
बस आपके बैंक से आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
देखिए सूची और नंबर