वायरल विडियो,सांसत में भाजपा , जिलाध्यक्ष ने दी सफाई

भदोही लोकसभा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रमेश बिंद के वायरल वीडियो में वे जाति विशेष को गाली देते हुए दिख रहे है तेजी से वायरल होते वीडियो माना जा रहा है कि एक वर्ग इनसे दूर जा सकता है लोगो का अनुमान है यह विडियो पुराना है जब वे bsp में थे विडियो वे कह रहे हैं कि उनकी बिरादरी के लोगों पर अगर किसी ने हाथ उठाया तो उसकी सजा देंगे, वह एक थाना एक पुलिस थाना को फुकने की बात भी कह रहे है उन्होंने इस वर्ग को बंदर की उपाधि दी है

जब रमेश चंद बिंद को टिकट देने की चर्चा हो रही थी तब यह तेजी से फैल रही थी रमेश बिंद ब्राहमण विरोधी राजनीति करते हैं वे पिछड़ों को लेकर मुखर राजनीति के लिए जाने जाते हैं दो दिन पहले रमेश बिंद ने यह बयान दिया कि अगर उन्होंने किसी ब्राह्मण को परेशान किया है अगर कोई सबूत दे दे तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे | इसके बाद इनका यह विडियो जारी होना उनकी चिंता बढ़ा सकती है |उनके समर्थको का कहना है की रमेश चंद दिन भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले बसपा में थे जहा इस तरह की सामान्य बात थी |
वही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इससे कुछ परेशानी उठा सकती है और बीजेपी के नेता इससे इनकार करते हुए कहते हैं कि यह बयान उस समय का है कि जब बसपा के हर छोटे-बड़े नेता दलगत मजबूरी के कारण ऐसे बयान जारी किया करते थे बसपा की राजनीति में पार्टी का दबाव होता था कि वह अपने समाज को एकजुट करने के लिए ब्राह्मण के विरोध में बयान देते थे |

भाजपा के जिला अध्यक्ष हौसला पाठक ने कहा रमेश बिंद भाजपा में है और पूरी तरह सभी समाज के लिए काम कर रहे हैं, मतदाता देश में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मत देगा मतदान करेगा हमारा समाज बहुत जागरूक है उसका नेता उसका नेता मोदी है वह देश को मजबूत करने के लिए मतदान करेगा और इस तरीके के बयान विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही जिस पर पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं को ध्यान नहीं देना चाहिए |

One thought on “वायरल विडियो,सांसत में भाजपा , जिलाध्यक्ष ने दी सफाई

  1. ticket Dena hi nahi chahiye aise logo ko bhadohi me koi hahi hai shamanya sit me bind ayur bhadohi me bahot neta hai pore bjp Karya krta ko is k virodh bolna chahiye

Leave a Reply