विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर वेलनेस फिजियो भदोही द्वारा आज निशुल्क कैंप
भदोही|विश्व फिजियोथेरेपीदिवस के अवसर पर वेलनेस फिजियो औराई रोड भदोही पर निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन सुबह 9 से बजे 2 बजे तक किया जाएगा।कैंप ममें कमर दर्द, घुटने के दर्द, गर्दन का दर्द, कंधे का बार बार उतरना, स्लिप डिस्क, सायटिका, गठिया जोड़ो का दर्द आदि बीमारियों का इलाज होगा।