भदोही के स्थापना दिवस पर डिजिटल मंच पर आगामी चुनौतियों हुई चर्चा
देश विदेश से लोग हुए शामिल भदोही के विकास के प्रति हर संभव सहयोग का किया वादा
covid के संभावित तीसरे लहर को लेकर सावधानिय बरतने की अपील
सांसद ने कहा की covid के चुनौतियों को लेकर पूरी तैयारी
भदोही। भदोही के 28 वें स्थापना दिवस पर ‘हमार भदोही’ द्वारा आयोजित वेबिनार स्वक्ष भदोही स्वस्थ्य भदोही पर संबोधित करते हुए भदोही सासंद रमेश बिन्द ने कहा की covid की वजह से विकास की गति रुकी है लेकिन इसे तेज करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जनपद कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हम सभी पूरी तरह सतर्क है जिससे आगे कोई परेशानी नही हो जनपद के विकास के सरकार संकल्पित है इसके लिए अस्पतालों की व्यस्था बेहतर की जा रही है, हमार भदोही लोगो को जोड़ने का एक बड़ा प्लेटफार्म है इसका उपयोग कार्य को जमीन स्तर तक ले जाने में करना चाहिए ,
उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष विनय कपूर ने कहा जनपद के निर्यात व्यसाय को बढ़ने के लिए लोगो को लगातार अपनी आवाज सरकार तक पहचानी चाहिए,सरकार हमारी बात कैसे सुने इसके लिए रणनीति बनाकर क़र कार्य करना चाहिए |
महिला कल्याण विभाग में वित्त नियंत्रक मोहनीश सिद्दीकी ने कहा सरकार ने बच्चो के लिए तमाम योजनाये निकली है covid के दौरान उद्योग में एसे परिवारों को चिन्हित करके उन्हें लाभ दिलाया जाना चाहिए |
अमेरिका के वोइरोलोगिस्ट इंस्टिट्यूट में वैज्ञानिक covid पर वायरस पर शोध कर रहे गौरव श्रीवास्तव ने कहा की इस वायरस से हमें हर समय सावधानी बरतनी चाहिए इसके लिए सबसे जरूरी मास्क का प्रयोग करना , पाने परिवार में इस बात के लिए दबाव बनाना की सभी इसका हर समय प्रयोग करे |
सहायक श्रमायुक्त पिपरी सरजू राम ने कहा सरकरी स्तर covid के दौरान कई योजनायो का लाभ श्रमिको को दिलाया जा सकता है , राजकीय महिला विद्यालय गाजीपुर की प्राचार्य डॉ सविता भरद्वाज ने कहा की जनपद में असीम सम्भवनायें है सभी को मिलकर भदोही को ऊंचाई पर ले जाना चाहिए निर्यातक आलोक बरनवाल ने कालीन पथ को जमीन पर लाने के लिए सरकार तेजी से प्रयास करना चाहिए,
पतंजली के प्रान्त प्रभारी सन्देश जी ने कहा की लोगो को प्राकृतिक चीजोऔर योगा आदि पर जोर देकर अपनी इमुनिटी बढ़ानी चहिये ,राजेश कुशवाहा ने महिलायों को उद्योग से जोड़ने पर बल दिया इथी क्राफ्ट के हेड मयंक श्रीवास्तव ने कहा की हम चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ,चार्टेड अकाउंटेंट एके ठुकराल हमार भदोही के सफ़र और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ,
एकमा के पूर्व सचिव पियुस बरनवाल ने कहा की भदोही को एक ब्रांड के रूप आना चाहिए इसके सरकार को आगे आना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रवि पटोदिया ने कहा की आने वाले समय में covid की चुनोतियो से निपटने के लिए टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए हम सुरक्षित रहेगे तो बच्चे भी सुरक्षित रहेगे उन्होंने कहा की जनपद में स्वास्थ्य सुविधायो को और बेहरत करने की जरूरत है भदोही जनपद में स्वक्षता लेकर अभियान चलाने पर जोर दिया ।
वेबिनोर में परिषद् के प्रसासनिक समिति के सदस्य संजय गुप्ता,जफर हुसैन, अभिनेता राज शेखर उपाध्याय, काशी प्रान्त के मंत्री आसीस सिंह बघेल, अजय पांडे प्राचार्य कॉलेज,हरेंद्र उपायुक्त उद्योग ,सन्देश जी ,पुनीत मेहरा, स्वक्षता समन्यवयक डॉ सरोज पांडे, यजत द्रिवेदी,स्नेहलता ,असफाक अंसारी , विष्णु कान्त अग्रवाल, जफर मोमिन,सुजीत बरनवाल ,दिलीप गुप्ता,कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् के पूर्व निदेशक शिव कुमार गुप्ता ,विनय ,प्रसान्त त्रिपाठी,कृष्ण जायसवाल ,डॉ ज्ञानप्रकाश ,कृष्णा कुमार द्रिवेदी ,रंजना गौर डॉ सैलेश पाठक संजय माथुर संगीता खन्ना सुभास चन्द्र सुरेश मौर्या ,शीबा, मनोज गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किया
कार्यकर्म का संयोजन हमार हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने किया, सञ्चालन सह संयोजक संतोष गुप्ता , महेश जायसवाल ने किया।