जिला जेल में बंदी-सिपाही सहित 50 कोरोना संक्रमित
दो डिप्टी जेलर, 07 सिपाही और 41 बंदी कोरोना पॉजिटि
मंगलवार को जिले में मिले 54 कोरोना मरीज
भदोही। भदोही जिला जेल पर कोरोना का कहर देखने को मिला है और दो डिप्टी जेलर सहित 09 कर्मचारी और 41 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमे मंगलवार को 33 बंदी की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई जबकि पिछले दो दिनों में बाकी बंदी और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल में बढ़ती कोरोना संक्रमितों को लेकर जेल और जिला प्रशासन की चिंताए बढ़ी हुई हैं।
जिले में मंगलवार को 33 बंदियों सहित कुल 54 कोरोना के नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 486 हो गयी हैंऔर इसमे 243 मरीज एक्टिव हैं जबकि 230 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक 13 कि मौत हो चुकी है जबकि 04 ऐसे मरीज हैं जो गयेब चल रहे हैं।