दिवार फाद घर मे घुसे चोर नकद सहित हजारों का माल उड़ाया
भदोही (जलील) गोपीगंज थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड गिराई मे विनायक तिवारी के मकान मे खिड़की के रास्ते घुसे चोर आठ हजार नकद सहित हजारों रुपये के सोने चादी के जेवर व अन्य सामान उठा ले गए |
गुरुवार की रात चाहारदिवारी फाद विनायक तिवारी के मकान मे खिड़की के रास्ते चोर अंदर घुस गए |कमरे मे घुस कर चोर आलमारी, अटैची व बाक्स खगालते हुए उसमे रखा आठ हजार नकद सोने चादी के जेवर व अन्य किमती सामान लेकर भाग निकले| सुबह कमरे मे बिखरा सामान देख चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गयी |