गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद सामने आए विधायक विजय मिश्रा
बसपा के पूर्व मंत्रियों के इशारे पर पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप
कहा पूर्व मंत्री करना चाहते हैं जिला पंचायत पर कब्जा, इसलिए हो रही साजिश के तहत कार्रवाई
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा खुद पर किये गए गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला पंचायत के चुनाव को देखते हुए बसपा के पूर्व मंत्रियों और भजपा विधायक के इशारे पर पुलिस उनके खिलाफ गलत कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि बसपा के पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, रंगनाथ मिश्रा और भाजपा विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी जिला पंचायत पर कब्जा करना चाहते है इसलिए उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। गौरतलब हो कि वर्तमान में जिला पंचायत पर विजय मिश्रा खेमे की काजल यादव अध्यक्ष हैं।
दो दिन पहले ही पुलिस ने विजय मिश्रा पर एक व्यवसायी को धमकी दिए जाने के ऑडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है और 71 मुकदमो की लिस्ट भी जारी किया है। इस पर विजय मिश्रा का कहना है कि उनके सिर्फ दस मुकदमे ही चल रहे हैं। जिसमे मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले में उन्हें एक पुलिस अधिकारी द्वारा फर्जी फंसाया गया था और वो अधिकारी वर्तमान में भी वाराणसी ज़ोन के पुलिस अधिकारी हैं और बसपा के पूर्व मंत्रियों के इशारे पर कार्रवाई कर रहे हैं और इसमे भाजपा विधायक का भी हाँथ है। उन्होंने कहा कि लाला नगर टोल प्लाजा पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ वो आवाज उठा रहे थे लेकिन पुलिस की उसमे मिलयी भगत है जिससे उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा वो खुद के खिलाफ हो रहे गलत कार्रवाई पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगे और न्याय नही मिला तो अपनी जान दे देंगे।
गौरतलब हो कि विजय मिश्रा ज्ञानपुर सीट से लगातार चौथी बार विधायक है। तीन बार सपा से और चौथी बार निषाद पार्टी से विधायक बने। उनकी पत्नी रामलली मिश्रा मिर्जापुर से एमएलसी हैं और जिला पंचायत पर उन्ही के खेमे की अध्यक्ष हैं। विजय मिश्रा ने पिछले निकाय और लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार किया था और राज्यसभा में भी भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था।