भाजपा विधायक के ड्राइवर, गनर और सहयोगी कोरोना पॉजिटिव

 

विधायक की रिपोर्ट आई निगेटिव

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वापसी करते ही विधायक ने खुद के साथ स्टाफ का कराया था कोरोना टेस्ट

भदोही, 24 जून(महेश): भदोही जिले के औराई विधानसभा से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर के ड्राइवर, गनर और एक सहयोगी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वहीं विधायक दीनानाथ की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। दीनानाथ चार दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ गए थे और वहां से वापस लौटने पर खुद के साथ सपने स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था।

भाजपा विधायक का फेसबुक पोस्ट

टेस्ट रिपोर्ट आने पर विधायक के 23 वर्षीय ड्राइवर, 46 वर्षीय गनर और 50 वर्षीय लिखापढ़ी का काम करने वाले सहयोगी कोरोना पजीतिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव आये विधायक के तीनों स्टाफ को भदोही सीएचसी में बने कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। विधायक दीनानाथ भास्कर औराई विधानसभा के त्रिलोकपुर में रहते हैं और वहीं उनका कार्यालय है। उनके कार्यालय को सील कर दिया गया है।