उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि
भदोही। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को नगर के रायसहायपुर मोहल्ले में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने उनकी जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय एकता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता रखकर आजीवन राष्ट्रसेवा एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहे। वह एक महान शिक्षिविद के साथ ही साथ महान चिंतक भी थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही की थी। जो आज भारतीय जनता पार्टी के रुप में देश की सबसे बड़ी पार्टी है। श्री जायसवाल ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा राष्ट्रनिर्माण में जो योगदान दिया गया है। उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में बारी-बारी से सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सभासद करुणा शंकर दूबे, प्रभु सेठ, राज सरोज, अजय कुमार, दिनेश कुमार, संजीत मंसूरी आदि उपस्थित रहे।