संत केशव कृपाल के बेटे का नोएडा में निधन,जनपद में शोक की लहर

संत केशव कृपाल के बेटे का नोएडा में निधन

भदोही, 09 जून। भदोही जिले के गोपीगंज नगर निवासी प्रख्यात विद्वान, भाषाविद एवं संत केशव कृपाल पाण्डेय महराज के बड़े बेटे मनुजेन्द्र पाण्डेय (38) का पिछले दिनों हृदय गति रुकने से निधन हो गया। इस दु:खद घटना से संत और परिजन बेहद मर्माहत हैं। मनुजेन्द्र नोएडा में सॉफ़्टवेयर कंपनी में इंजीनियर थे। चार दिन पूर्व अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। इस घटना से संत और उनका पूरा परिवार शोक संतप्त है। भदोही जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार प्रभुनाथ शुक्ल ने इस घटना पर बेहद दुःख जताया है। उन्होंने कहा है कि संत केशव कृपाल महराज अच्छे विद्वान और भाषाविद एवं सनातनधर्मी हैं। यह घटना बेहद पीड़ादायीं है। ईश्वर परिवार को शांति प्रदान करें।

उनके निधन के समाचार सुनकर जनपद में शोक व्यापत हो गया उसने जुड़े तमामं जनपद वासियों,और गणमान्य लोगों ने संवेदना प्रकट की है