भदोही : यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी
जून। भदोही जिले में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर आम लोगों की तरफ़ से चलाई जा रहीं मुहिम में एक सफलता हासिल हुई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखा है। जिसमें इस मसले को गम्भीरता से लेने को कहा है। इससे यह साबित होता है कि निर्माणाधीन जिला अस्पताल के कार्य में प्रगति हो सकती है।
सामाजिक संस्था हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव की तरफ़ से पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को एक पत्र लिख कर अवगत कराया था। जिसमें कहा गया था कि भदोही में पिछले 10 सालों से जिला अस्पताल का निर्माण जारी है, लेकिन अभी तक इसमें कोई प्रगति नहीँ हो पाई है। जिसकी वजह से जनहित का मसला प्रभावित हो रहा है। श्रीवास्तव के पत्र का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय परिवार कल्याण और स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक एन युवराज ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय को कड़ा पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्रलाय ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश लंबित करने वाले अधिकारियों की पर कार्यवाई के साथ हॉस्पिटल पूर्ण कराने का निर्देश दिया है ।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि अभी तक जिला अस्पताल का निर्माण क्यों नहीँ हो पाया है। इसके लिए कौन जिम्मेदार और किसकी जवाबदेही है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार संस्था और व्यक्ति के खिलाफ़ आवश्यक कार्रवाई की जाय। क्योंकि यह मसला जनहित से जुड़ा और राज्य के अधिकार क्षेत्र में है। केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से एक पत्र संजय श्रीवास्तव को भी मेल भेजा गया है। जिसमें उनके पत्र के जबाब में हुई कार्रवाही से अवगत कराया गया है। जिसमे इस बात का उल्लेख किया गया स्वास्थ्य राज्य का विषय है । संजय ने बताया है कि स्वस्थ्य का अधिकार पूरी तरह राज्य के नियंत्रण में है। इसलिए राज्य सरकार ही इस मामले में कुछ कर सकती है। एक कल्याणकारी राज्य में सरकार की जिम्मेदारी है की वे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए।
अब इस मामले में जनप्रतिनिधयों से भी मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा। जिससे की सरकार और शासन स्तर पर इस मुहिम को एक स्वरूप दिया जा सके।
भदोही में काफी अर्से से जिला अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीँ हो पाया है। जिसे लेकर भदोही के लोग पिछले 15 दिनों से सोशलमीडिया पर जिला अस्पताल के लिए एक मुहिम चला रहें हैं। ट्वीटर और फ़ेसबुक पर हैश टैग कर इस जनांदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस मुहिम से काफी संख्या में लोग इससे जुड़ रहें हैं। सोशलमीडिया पर यह माँग खूब ट्रेण्ड कर रहीं है। जिले में हर तबके से इस मुहिम में लोग जुड़े हैं। सबसे अधिक युवाओं की भूमिका है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के साथ को कई ट्वीट, पत्र और आईजीआरएस किए जा चुके हैं। ज़िला अस्पताल की माँग एक मुहिम बन गई है। जनमानस स्वत् अभियान चलाकर इस मुहिम में अपनी सहभागिता दे रही है ज्यादातर युवा इस मुहिम को लगातार बड़ा रहे है । इस मुहिम का कोई नेता नही है बल्कि इसे जनता और युवा संचालित कर रहे है
भदोही : यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी
भदोही में निर्माणाधीन जिला अस्पताल का मामला, तत्काल कार्रबाही को लिखा
सोशलमीडिया पर ट्रेण्ड कर रहीं जिला अस्पताल की माँग, तेजी से जुड़ रहे युवा
भदोही, 05 जून (हि.स.)। भदोही जिले में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर आम लोगों की तरफ़ से चलाई जा रहीं मुहिम में एक सफलता हासिल हुई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखा है। जिसमें इस मसले को गम्भीरता से लेने को कहा है। इससे यह साबित होता है कि निर्माणाधीन जिला अस्पताल के कार्य में प्रगति हो सकती है।
सामाजिक संस्था हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव की तरफ़ से पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को एक पत्र लिख कर अवगत कराया था। जिसमें कहा गया था कि भदोही में पिछले 10 सालों से जिला अस्पताल का निर्माण जारी है, लेकिन अभी तक इसमें कोई प्रगति नहीँ हो पाई है। जिसकी वजह से जनहित का मसला प्रभावित हो रहा है। श्रीवास्तव के पत्र का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय परिवार कल्याण और स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक एन युवराज ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय को कड़ा पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्रलाय ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश लंबित करने वाले अधिकारियों की पर कार्यवाई के साथ हॉस्पिटल पूर्ण कराने का निर्देश दिया है ।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि अभी तक जिला अस्पताल का निर्माण क्यों नहीँ हो पाया है। इसके लिए कौन जिम्मेदार और किसकी जवाबदेही है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार संस्था और व्यक्ति के खिलाफ़ आवश्यक कार्रवाई की जाय। क्योंकि यह मसला जनहित से जुड़ा और राज्य के अधिकार क्षेत्र में है। केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से एक पत्र संजय श्रीवास्तव को भी मेल भेजा गया है। जिसमें उनके पत्र के जबाब में हुई कार्रवाही से अवगत कराया गया है। जिसमे इस बात का उल्लेख किया गया स्वास्थ्य राज्य का विषय है । संजय ने बताया है कि स्वस्थ्य का अधिकार पूरी तरह राज्य के नियंत्रण में है। इसलिए राज्य सरकार ही इस मामले में कुछ कर सकती है। एक कल्याणकारी राज्य में सरकार की जिम्मेदारी है की वे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए।
अब इस मामले में जनप्रतिनिधयों से भी मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा। जिससे की सरकार और शासन स्तर पर इस मुहिम को एक स्वरूप दिया जा सके।
भदोही में काफी अर्से से जिला अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीँ हो पाया है। जिसे लेकर भदोही के लोग पिछले 15 दिनों से सोशलमीडिया पर जिला अस्पताल के लिए एक मुहिम चला रहें हैं। ट्वीटर और फ़ेसबुक पर हैश टैग कर इस जनांदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस मुहिम से काफी संख्या में लोग इससे जुड़ रहें हैं। सोशलमीडिया पर यह माँग खूब ट्रेण्ड कर रहीं है। जिले में हर तबके से इस मुहिम में लोग जुड़े हैं। सबसे अधिक युवाओं की भूमिका है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के साथ को कई ट्वीट, पत्र और आईजीआरएस किए जा चुके हैं। ज़िला अस्पताल की माँग एक मुहिम बन गई है। जनमानस स्वत् अभियान चलाकर इस मुहिम में अपनी सहभागिता दे रही है ज्यादातर युवा इस मुहिम को लगातार बड़ा रहे है । इस मुहिम का कोई नेता नही है बल्कि इसे जनता और युवा संचालित कर रहे है