एक और स्वास्थ्यकर्मी को हुआ कोरोना जिले में संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या हुई दो

एक और स्वास्थ्यकर्मी को हुआ कोरोना

जिले में संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या हुई दो

भदोही। भदोही जिले में एक और स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग के चिंताएं बढ़ गयी हैं। जिले में कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या दो हो गयी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लैब टेक्नीशियन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें मिर्जापुर कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। संक्रमित लैब टेक्नीशियन वाराणसी के रहने वाले हैं और उनका वहां से यहां आना-जाना भी होता रहता था। इसकी रिपोर्ट वाराणसी भेज दी गयी है। दो दिन पहले गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद दो दिनों के लिए स्वास्थ्य केंद्र को सील करने का कदम उठाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि औराई के उदयकरनपुर की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट जौनपुर से पॉजिटिव आयी है। महिला अहमदाबाद से लौट रही थी इसी दौरान उसे प्रसव हुआ था और उसको जौनपुर में एडमिट किया गया था और वहीं से उसका स्वैब सैम्पल जांच के लिए भेजा गयं था जिसके बारे में जौनपुर सीएमओ ने महिला की पजीतिब रिपोर्ट भेजी है। इस मामले में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।