चिकित्सक से फोन पर ले सकते है सलाह जिला प्रसासन ने जारी किए नंबर

घर बैठे ही चिकित्सकीय परामर्श,

भदोही-  लाक डाउन मे भदोही जिला प्रशासन स्तर से घर पर ही स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की दिक्कत हो तो लोग चिकित्सकों से फोन वार्ता कर उचित परामर्श घर बैठे ही ले सकते हैं

सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि चिकित्सकों का मोबाइल नंबर पर फोन करके लोग हर बीमारी का परामर्श ले सकते हैं केंद्रों के चिकित्सा प्रभारी के नंबर पर फोन कर अपनी बीमारी बताते हुए लोग परामर्श ले सकते हैं
टेलीफोन नंबर निम्नवत है —

  1. डॉक्टर अशफाक अहमद -चिकित्सा अधीक्षक औराई- 8874244603
  2. डॉ रमेश भारती- नेत्र सर्जन औराई- 9451371374
  3. डॉ आरबी पाठक -चिकित्सा अधीक्षक सुरियावां- 7054 656134
  4. डॉ राधेश्याम चौहान- बाल विशेषज्ञ सुरियावां- 8400981253
  5. डॉ वीके सिंह- चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी- भदोही-9839574010
  6. डॉ संतोष तिवारी बाल रोग विशेषज्ञ सीएचसी भदोही- 9889155395
  7. डॉक्टर समीर उपाध्याय — स्त्री रोग विशेषज्ञ सीएचसी भदोही- 800494 1101
  8. डॉ गुलाब शंकर- चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी डीघ- 9415614070
  9. डॉ अमर बहादुर- स्त्री रोग विशेषज्ञ सीएचसी डीघ-7905646511
  10. डॉ दिनेश सिंह- बाल रोग विशेषज्ञ सीएचसी डीघ -7906209790
  11. डॉ आशुतोष पांडेय- बाल रोग विशेषज्ञ सीएचसी गोपीगंज – 9936950551
  12. डॉक्टर जी लाल -ईएनटी सर्जन ,जिला अस्पताल ज्ञानपुर – 9415234310
  13. डॉ प्रदीप कुमार- फिजीशियन जिला अस्पताल ज्ञानपुर- 9415615414
  14. डॉ धीरज प्रकाश- सर्जन जिला अस्पताल ज्ञानपुर- 9415268154
  15. डॉ जयनरेश- चिकित्सा अधीक्षक एमबीएस भदोही- 7905234318
  16. डॉ प्रभात कुमारन- स्त्री रोग विशेषज्ञ एमबीएस भदोही- 9451888587
  17. डॉक्टर राम राज मौर्य फिजीशियन एमबीएस भदोही 9415871134
Scroll to Top