भागे शेल्टर होम से घर जाने की आस लगाए प्रवासी

क्वॉरेंटाइन पीरियड हो चुका था पूरा

भदोही- भदोही के ज्ञानपुर नवोदय विद्यालय में अन्य प्रदेशों के रोके गए 17 प्रवासी शेल्टर होम से पलायित हो गए है ।
प्रशासन भागे हुए लोगों के तलाश में जुटी है सुखद बात है कि भागे लोगों का क्वारन्टीन पीरियड हो चुका है इस शेल्टर होम में कई प्रदेशों के प्रवासी मजदूर रखे गए थे जिनकी संख्या 44 थी इनमें 17 लोग भाग गए जिसमे कई महिलाएं और बच्चे भी थे प्रशासन ने काफी खोजबीन कड़ी मसक्कत के बाद दोपहर में जंगीगंज के पास से इन्हें पकड़ लिया गया है उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर ने बताया कि अभी उन्हें जंगीगंज के पास के एक स्कूल में रखा गया है

Scroll to Top