भदोही में तैनात यह अफसर और पुलिस इन्हें भी नहीँ सोने देती भूखा
भदोही, 13 अप्रैल । लॉकडाउन की वजह से प्रकृति बदल रही है। जंगल के मोर शांत शहरों में बिन बादल के नाच रहे हैं। हिमालय और यूनिटी आफ स्टैचू दूर से दिखने लगा है। दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया है। लेकिन पशु- पक्षियों के लिए समस्या हो गई है। लोग घरों से नहीँ निकल पा रहे हैं। लेकिन कुछ ‘कोरोना योद्धा’ इंसानों के साथ इन तक भी भोजन पहुँचा रहे हैं।
भदोही जिले की ज्ञानपुर तहसील के उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश जैसे अफसर बेजुबान जानवरों का भी पूरा ख़याल रख रहे हैं। वह रात को भोजन के दौरान कुत्तों को रोटियां खिलाते हुए देखे गए हैं। वह कई कुत्तों और चिड़ियों को भोजन, दाना और पानी की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। यह संवेदना काबले तारीफ है।
भदोही के पुलिस वालों को मंदिरों और दूसरी जगहों पर बंदरों को केला खिलाते देखा गया है। इस मुहिम में समाज के लोग साथ जुड़ रहे हैं। ज़रूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के बाद बेजुबान जानवरों का भी ख़याल रखा जा रहा है। आप भी अपने छतों या आसपास इनके लिए पानी- भोजन और दाने की व्यवस्था कर सकते हैं। क्योंकि यह अपनी भूख आप से सुना नहीँ सकते हैं। लॉकडाउन की वजह से सार्वजनिक समारोह भी रद्द हो गए हैं जिसकी वजह कुत्तों और दूसरे आवारा पशु- पक्षियों के लिए समस्याएं हैं।
इस बारे में उप जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि लाकडाउन में ग्रामीण क्षेत्र के पशुओं की स्थिति ठीक है लेकिन शहरी इलाकों में दुकानें बंद है जिससे पशुओं को पहले की तरह भोजन नही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दोनो समय पशुओं को भोजन दिया जा रहा है। दिन भर का काम पूरा करने के बाद रात में भी वाहन पर रोटी के अन्य खाद्य सामग्रियां लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पशुओं को भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील भी किया है कि अपने आस पास के लोगों के साथ पशुओं का भी ख्याल रखे