वाराणसी सपा प्रत्यासी तेज बहादुर यादव का जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन खारिज कर दिया है उन्हें नोटिस जारी करके स्पष्टिकरण मांगा गया था लेकिन वे निर्वाचन अधिकारी को उसका उत्तर नही दे सके । विभाग निर्वाचन अधिकारी ने noc मांगा था जिसको वह नही दे सके ,नामांकन रदद् होने पर तेजबहादुर यादव ने कहा कि उनका पर्चा गलत तरीके रदद् किया गया जिसके विरोध में वे सुप्रीम कोर्ट जायेगे