जौनपुर /भदोही भदोही-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनसभा में साधा अखिलेश पर निशाना कहा वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ फौजी तेजबहादुर यादव को सपा प्रत्याशी बनाये जाने पर कहा वाराणसी में जब्त हो रही सपा-बसपा और कांग्रेस की जमानत अखिलेश यादव को खुद चाहे तो आजमगढ़ से वाराणसी आकर लड़ ले चुनाव पीएम नरेन्द्र मोदी इस बार जीत का बनाएंगे विश्व रिकार्ड उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के प्रमुखों को भय सता रहा है कि अगर मोदी सरकार सत्ता में आयी तो उनकी जगह जेलों में होगी।
श्री मौर्य जौनपुर में लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 के पी सिंह के समर्थन में सोमवार को आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और श्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं। उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता एवं भाजपा के पक्ष में आते हुए जनसमर्थन को देखकर सभी विपक्षी दल घबराए हुए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को यह भय सता रहा है कि 2019 के चुनाव में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त होगा , देश की सर्वोच्च अदालत में सामने के सभी दल माफी मांग चुके हैं राहुल गांधी अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से भारी बहुमत से चुनाव हारेंगे । उन्होंने कहा कि चुनाव बाद देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा उत्तर प्रदेश में भाजपा बड़ी पार्टी के रूप में लोकसभा में दिखाई देगी । गरीबों के खुशहाल होते ही सपा बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में ताला लग जाएगा । मोदी जी ने गरीबों की खुशहाली का संकल्प लिया है ।