इटावा- बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया के समर्थन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा के रामलीला मैदान में आज एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपने भाषण की शुरूवात में ही मुस्कुराते हुए कहा कि हम और आप सब बजरंग बली के ही भक्त है और ये हमारे देश का लोकतंत्र आपकी सबसे बड़ी ताकत भी है आप अपनी ताकत को पहचानिये । उन्होंने कहा याद करिये डॉ मनमोहन सिंह ने कभी कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है ये उनका देश को विभाजित करने वाला उध्बोधन था हम कभी तुष्टिकरण की राजनीति नही करते आपको पता होगा इससे पहले हमारे देश के करोड़ो नौजवानों के सामने अपनी पहचान का बड़ा संकट खड़ा हो गया था पिछली सरकारों ने जो लूट खसोट की जो राजनीति की उसका परिणाम देश के सभी नौजवानों ने भुगता ।
माननीय नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारी अगली सरकार सबका विकास करेगी लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति नही करेगी आज आप देखिए कि दुनिया भर के चुनावो मे प्रत्याशी चाहे
कोई भी हो पर उनका मुद्दा हमेशा हमारे मोदी जी ही होते है अमेरिका के राष्ट्रपति ने तो ये कहा था कि यदि में भविष्य में राष्ट्रपति बना तो अमेरिका को भी मोदी जी की तरह ही प्रगति पथ पर ले जाऊंगा ।
आप याद करिये केंद्र की योजनाओं को किस तरह मेहनत से मोदी जी ने जन जन तक पहुंचाया है हमने विकास में कभी जाति नही देखी सबको योजनाओं का फायदा पहुंचाया है भारत की 130 करोड़ जनता का सम्मान मोदी जी ने विश्व भर में बढ़ाया है PM आवास योजना हो विद्युत कनेक्शन या राशन हो या उज्ज्वला योजना हो हमने पूरे देश मे हर गरीब को ध्यान में रख कर ही योजनाएं बनाई है ये सपा बसपा और कांग्रेस के लोग हमारी इन योजनाओं को नामुमकिन समझते थे वो मुमकिन हुआ है क्यों कि अब मोदी है तो मुमकिन है ।
आज 37 करोड़ गरीब परिवारों के खाते जन धन योजना में खोलने का कार्य भी मोदी जी ने किया ।
12 करोड़ किसानों को किसान निधि पहुंचना 5 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ना ये सभी कार्य अन्य पार्टियां कभी नही कर पाई वह काम मोदी जी ने कर दिखाया है ।
देश के 270 जिले नक्सलवाद ग्रस्त थे आज नक्सलवाद अब सिमट कर सिर्फ 5 से 6 जिलों में ही रह गया है यही स्थिति प्रदेश में थी व्यापारियों से गुंडा टेक्स लेना हो या जबरन वसूली होती करनी होती थी या बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ हो या जमीन पर कब्जा करना हो कई अपरहण होते थे तब हमने अपनी सरकार बनने पर कहा था कि अब अपराधी की जगह जेल में होगी या फिर उसका राम नाम सत्य होगा और विश्वाश रखिये हम अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे है अब आप देखिये अभी हमारे 3 साल बचे है और हम प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा की गारंटी भी भविष्य में लेंगे । हम देश मे सभी विधवाओं को पेंशन भी दे चुके है ।
हर योजना का लाभ बीजेपी दे रही है आतंकवाद को ठिकाने लगाने का कार्य भी बीजेपी कर रही है तो अब आप अपना वोट भी बीजेपी को ही दीजिये । उन्होंने मंच से एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि अभी हाल में ही समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता व वर्तमान एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह मुझसे मिलने आये और उन्होंने मुझसे कहा की योगी जी में अब देश सेवा करना चाहता हूं मैने इज्जत पैसा सब कमा लिया लेकिन अब में आपकी बीजेपी जॉइन करूँगा उनके बेटे ने भी मुझसे कहा कि योगी जी मेरे घर की ही महिलाएं मुझसे ये कहती है कि तुम अब ये गुंडों की पार्टी का झंडा फेंक दो अब देश को मोदी जी सुरक्षा दे रहे है और प्रदेश को योगी जी सुरक्षा दे रहे है तुम उनके साथ जाओ ।
वर्तमान परिदृश्य में चल रहे गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब को भूमाफिया कहने वाले लोगो के लिए बहन जी वोट मांग रही है ये उनकी दलित जाति के लोग ही उनसे अब पूछ रहे है उन्होंने कहा कि आज बाबासाहब अम्बेडकर का दिया हुआ आरक्षण नही होता तो अखिलेश यादव भी कहीं भैंस ही चरा रहा होता
मंच पर बैठी सदर विधायिका सरिता भदौरिया व भर्थना विधायिका सावित्री कठेरिया का नाम लेकर उन्होंने कहा कि ये दोनों महिलाएं यहाँ अच्छा कार्य कर रही है व आपको बता दूं कि लखनऊ आकर अपने अपने क्षेत्र के विकास के नाम पर कभी कभी ये मुझसे लड़ भी लेती है । आज इस जन सभा मे मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद की राजनीति के कई बड़े हस्ताक्षर भी बीजेपी में शामिल हुए