दो दिन से लापता युवक का शव कुंवे से मिला

भदोही जनपद में 2 दिन से लापता एक युवक का शव कुएं से संदिग्ध हालात में बरामद किया गया है शव को कुएं से निकालकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है । बताया जाता है कि 4 नवंबर को अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल पर युवक मौजूद था उसके बाद देर रात अचानक युवक लापता हो गया था।

घटनास्थल पर लोगों से जानकारी लेते एडिशनल एसपी राजेश भारती

वाराणसी जनपद के बड़ागांव क्षेत्र का रहने वाला मनीष पांडे अपने परिवार के साथ व्यापार के सिलसिले में मुंबई में रहता है बीती 3 नवंबर को मुंबई से वाराणसी पहुंचा था 4 नवंबर को भदोही जनपद के चौरी में पहुंचा जहां अपने कुछ दोस्तों के साथ उसने पार्टी की बताया जाता है कि वह और उसके सभी दोस्त 4 नवंबर को शराब के नशे में थे। उसी देर रात अचानक मनीष पांडे लापता हो गया आज उसका शव कुएं से बरामद किया गया है।  पुलिस ने शक के आधार पर उसके दोस्तों को हिरासत में लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है । पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल सकेगा युवक की हत्या हुई है या वह कुएं में गिरा है।

Scroll to Top